Navreh Pooja in Jammu kashmir: आमतौर पर "पर्वत" के रूप में प्रसिद्ध यह मंदिर श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में 'हारी पर्वत' के तले स्थित पंडित समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक स्थान माना जाता है। किसी जमाने में इस मंदिर के आस-पास रहने वाले हजारों पंडितों की शुरुआत इस मंदिर में हर सुबह प्रार्थना के साथ होती थी। लेकिन पलायन के बाद हालात बदल गए थे। जिसके बाद अब 32 साल बाद कश्मीरी पंडितों के द्वारा नवरेह यानी नवरात्रि के मौके पर माता शारिका देवी मन्दिर में पहली बार विशेष पूजा की गयी।
इसमें कश्मीरी पंडितों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। जिनमे से कुछ पंडित तो ऐसे थे जो पलायन के बाद पहली बार आये थे। वहीं इस मौके पर आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कश्मीरी पंडितों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरेह पर घाटी में जिस तरह से कश्मीरी पंडितों का जिस तरह धैर्य बढ़ा, उससे हर कश्मीरी पंडित खुश है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के जल्द घाटी में लौटने की बात कही है। भागवत ने उम्मीद जताई कि आतंकवाद की शुरुआत के बाद 1990 के दशक में अपने घरों से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडित जल्द ही घाटी में वापस लौट आएंगे।
वहीं कश्मीरी पंडितों ने भी 32 साल बाद पूजा करने के बाद बहुत ख़ुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से वापिसी की उम्मीद जताते हुए यह मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी घर वापिसी के लिए सरकार काम करे।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा समापन की ओर, श्रीनगर के लाल चौक ...
Bharat Jodo Yatra ends tomorrow, know the closing ceremony details and how much distance Rahul ...
Jammu and Kashmir Twin Explosion: जम्मू के नरवाल इलाके में लगातार हुए 2 बम विस्फोट, ...
Jammu Kashmir के Rajouri में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत ...