Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चार युवकों के शवों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों के साथ चक जैनब के ग्राम प्रधान भी गए है ग्राम प्रधान के अलावा जिला प्रशासन के दो अधिकारियों को भी टीम के साथ भेजा गया है वह सरकारी फॉर्मेलिटी को पूरा कराएंगे जिससे की मृतकों के परिवार वालों को मृतकों के पार्थिव शरीर जल्द से जल्द मिल सकें। चारों युवकों के परिवार के सदस्य सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हुए है।
काठमांडू में परिजनों के शिनाख्त की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अगर शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा के शव बुधवार या गुरुवार को उनके पैतृक गांवों में पहुंच जाएंगे, अधिकारी ने नेपाल के सूत्रों के हवाले से बताया कि विमान दुर्घटना में जले शवों को पहचान के लिए मंगलवार को पोखरा से काठमांडू लाया जाएगा।
आपको बता दें कि चारों युवाओं के परिजन उनका शव लाने की मांग कर रहे थे। विमान दुर्घटना में जलकर मरे युवकों के शवों की पहचान में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए परिजनों को भेजा गया है ताकि डीएनए सैंपलिंग के जरिए पहचान हो सके। नेपाल गए परिजनों ने उम्मीद जताई कि कठिन पहचान प्रक्रिया के बाद अपने परिजनों के शवों को जल्दी से अंतिम संस्कार के लिए वापस लाएंगे।
Farmers Protest: Kisan Mahapanchayat को लेकर Delhi Border पर सुरक्षा | Rakesh Tikait | Delhi ...
Action on Gangster: गैंगस्टर Mukhtar Ansari के भाई Afzal की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क ...
Ghazipur Landfill Fire: 3 दिन से धधक रही आग, लोगों को सांस लेने में हो ...
UP Election 7th Phase Live: शाम 5 बजे तक हुआ 54.18 फीसदी मतदान ...