IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। आज इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। जिसमे भारतीय टीम ने  शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में मजबूत पकड़ बनाई। ऑस्ट्रेलिया टीम के पहली पारी में बनाए गए 480 रन के जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए है। ऐसे में अभी भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है। भारत की तरफ से कोहली 59 और जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे है। 

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक 

केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल ने एकबार फिर टीम इंडिया के लिए शतक जड़कर इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की स्थिति को मजबूती देने का काम किया। गिल ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक के दौरान 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस शतक को लगाने के साथ ही गिल ने एकबार फिर से खुद को साबित कर दिखाया है।

टीम मैनेजमेंट को गलत साबित किया 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। जबकि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, नतीजा पिछले मैचों की तरह ही रहा और राहुल तीन पारियों में 38 रन ही बना पाए। ऐसे में तीसरे मैच में टीम मैनेजमेंट को एकबर फिर शुभमन गिल का रुख करना पड़ा और गिल ने अगले ही मैच में शतक जड़कर अपनी जगह पक्की कर ली है। 

ट्रोलर्स के निशाने पर आए केएल राहुल 

शुभमन गिल के इस शतक के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है। वहीं, गिल के इस शतक के बाद लोगों के निशाने पर एकबार फिर केएल राहुल आ गए है। केएल राहुल को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर करते हुए निशाना साध रहे है।