New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले है। हालांकि, इससे पहले विपक्षी दलों की तरफ से इसके बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई है। दरअसल, विपक्षी दलों का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। जिसके चलते वे इस उद्घाटन समारोह का लगातार विरोध कर रहे है।
विपक्ष की तरह से किए जा रहे इस भारी विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष से इस समारोह को बहिष्कार नही करने की अपील की है। राजनाथ सिंह ने कहा, "नया संसद भवन भारत के लोकतांत्रिक संकल्प के साथ 140 करोड़ भारतीयों के स्वाभिमान और उनकी आकांक्षाओं की भी अभिव्यक्ति है। संसद भवन का उद्घाटन एक एतिहासिक अवसर है जो 21वीं सदी में फिर नहीं आएगा। हमें संवैधानिक सत्र और सार्वजनिक समारोह में अंतर समझना चाहिए।"
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "मैं आग्रह करूंगा कि जिन राजनीतिक दलों ने बहिष्कार का निर्णय लिया है वे अपने फैसले पर राजनीतिक लाभ हानी से परे जाकर फिर विचार करें। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये विरोध करने का सही वक्त नहीं है। संसद भवन के उद्घाटन समारोह में विपक्ष को आना चाहिए।"