Sengol In New Parliament: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले है। इसे लेकर देश की राजनीति में जबरदस्त विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। जिसके चलते विपक्षी दल इस उद्घाटन समारोह का लगातार विरोध करने के साथ ही इसका बहिष्कार करने की बात भी कह रहे है।
विपक्ष के इस विरोध के बीच Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। हालांकि, अखिलेश की तरफ से आई यह प्रतिक्रिया Sengol को लेकर दी गई है। Akhilesh ने सेंगोल का साल 2024 के लोकसभा चुनाव से खास कनेक्शन बताते हुए एक ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा, "सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण (एक-हाथ से दूसरे हाथ में जाने) का प्रतीक है…लगता है भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया है।"