NEW UK PM: लिज ट्रस का इस्तीफे देने के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन के पीछे हटने के बाद उनकी जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी थी। बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार 2015 में सांसद बने थे।
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो ब्रिटेन के पीएम पद तक पहुंचे हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम भी हैं। इसके साथ ही वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री भी हैं। ऋषि सुनक को लगभग 200 सांसदों का समर्थन है, ऐसे में ऋषि का पीएम बनना तय है। खास बात तो यह है कि कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने जॉनसन के खेमे को छोड़ते हुए सुनक का समर्थन किया था।
भारत के प्रमुख त्योहार दिवाली पर ऋषि सुनक का ब्रिटेन प्रधानमंत्री चुने जाने की खबर के बाद से पूरे भारत में जश्न का माहौल बना हुआ है। भारतीय लोग ऋषि सुनक का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को लेकर काफी उत्साहित है और उन्हें इस पद को संभालने के लिए जमकर शुभकामना भी दे रहे है।
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर Police ने Rishi Sunak पर लगाया जुर्माना, Britain ...
UK PM Rishi Sunak 15 मंत्रियों संग हार जाएंगे अगला चुनाव,सर्वे रिपोर्ट में दावा ...
Rishi Sunak ने PM बनते ही कर दिया कमाल, Britain में तेज़ी से ...
China में BBC के Journalist की पिटाई के बाद Rishi Sunak ने कहा- खत्म हुआ ...