New UK PM: Rishi Sunak Britain के पहले भारतवंशी PM बन गए हैं। Liz Truss के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने टोरी लीडरशिप चुनाव में Rishi Sunak को अपना नया नेता चुना। UK का पहला Hindu Prime Minister बनकर इतिहास रचने वाले Rishi Sunak ने चुनाव जीतने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पहला भाषण दिया।
इस दौरान Rishi Sunak के कलाई पर कलावा या मौली बंधा नजर आया। हिंदू धर्म में कलावा यानी रक्षासूत्र का विशेष महत्व बताया गया है। इसे पूजा या अन्य तरह धार्मिक क्रियाओं को पूरा करने के बाद भी बांधा जाता है। सबसे खास बात है कि Rishi Sunak बेशक पश्चिमी सभ्यता में रहे हों लेकिन उनका अपने धर्म से खास लगाव है।