NEW UK PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री (Britain PM) बन इतिहास रच दिया हैं। उनकी इस कामयाबी के बाद से ही दुनिया भर के दिग्गज नेताओं से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटीज ने उन्हें मुबारकबाद दी हैं। ऋषि सुनक का ब्रिटेन के पीएम बनने के ऐलान के बाद से ही बधाई और शुभकामना देने का यह सिलसिला जारी है।
वहीं, इस अवसर पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) ने अपने दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उनपर गर्व है और वह उनकी सफलता की कामना करते हैं।
UK NEW PM: Rishi Sunak ने क्यों लिया PM House में नहीं रहने का फैसला? ...
Rishi Sunak की भविष्यवाणी निकली सच, PM Liz Truss ने चुनाव में किए वादे पर ...
UK PM Election : PM की दौड़ में Liz Truss से पिछड़ते दिखे Rishi Sunak ...
UK PM Election: कौन बनेगा Britain का नया प्रधानमंत्री, 5 September को होगा ऐलान ...