टीवी जगत के मशहूर अभिनेता करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) की शादीशुदा जिंदगी में पिछले कुछ दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इनके रिश्ते का एक सच पूरी दुनिया के सामने आ गया है। हाल ही में निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। निशा ने करण के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी, करण को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
View this post on Instagram
आखिरकार अब निशा रावल ने मीडिया के सामने आकर अपने और करण के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसी बातें बताई हैं जिसने सबको हैरान कर दिया। मीडिया से बात करने के दौरान निशा के सिर पर चोट लगी है वो भी नजर आ रहा है। वहां बैंडेज लगी हुई है और उन्होंने इसे अपने दुप्पट्टे से छुपा के रखा था। निशा ने मीडिया से कहा कि “करण ने उन्हें इससे पहले भी कई बार मारा है और ये उनके लिए नई बात नहीं थी।”
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "मैं आज भी उनसे प्यार करती हू और मैं बेवकूफ थी। ये सब मेरे मुंह पर एक तमाचा है। क्योंकि मैं ही उससे अलग नहीं होना चाहती थी।" निशा ने इस दौरान खुद को लगी चोटों की फोटो भी दिखाई है। इनमें एक तस्वीर में निशा के सिर पर लगी चोट दिख रही है और खून बह रहा है। निशा ने कहा, "मेरे लिए ये सब आसान नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि एक दिन मेरा बच्चा बड़ा होकर मुझसे कहे कि मां तुम्हें अपने लिए खड़ा होना चाहिए था।"
View this post on Instagram
निशा ने बोला- 'ये कोई पागलपन नहीं है, जिस तरह वो सबके सामने अपनी बात रख रहा है। आप सभी जानते हैं कि मैं कितनी बैलेंस्ड हूं, मैं कॉन्टेंट बनाती हूं। मैं लोगों से इस बारे में बात करती हूं, मुझे ये किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। मैंने जो पहली तस्वीर आपको दिखाई थी वो 2014 की थी। उसके बीच में भी बहुत कुछ हुआ। 2014 के सितंबर महीने में मैं 5 महीने प्रेग्नेंट थी और मैंने अपना बच्चा खो दिया है। आप लोगों को पता होगा कि मैंने अपना एक ग्रुप बनाया है उन माओं के लिए जिन्होंने अपने बच्चे को खोया है'।
Kaisi Yeh Yaariyan Season 4 release date & time; Where to watch Parth Samthaan & ...
Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ने मां को बताई थी Rahul Navlani की डरावनी सच्चाई | ...
Vaishali Takkar Suicide पर Urvashi Rautela का भावुक पोस्ट ...
Vaishali Thakkar Suicide: बेटी के Suicide के बाद, मां का पहला बयान ...