Niti Taylor's Wedding pictures: Popular Show 'कैसी ये यारियां' फेम नीति टेलर ने पिछले साल ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से सगाई की थी। नीति ने इस साल 2020 में शादी भी कर ली है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर के दी। दरअसल, करीब दो साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने अपने परिवार और कुछ करीबियों की मौजूदगी में 13 अगस्त 2020 को परीक्षित संग शादी कर ली। जिसकी जानकारी अब जाकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं। साथ ही वीडियो में नीति और परीक्षित को एक गुरुद्वारे में भी देखा जा सकता है। जिससे पता चलता है दोनों ने गुरुद्वारे में शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'मेरी मिस से मिसेज की जर्नी कंप्लीट हो गई है। मैं अपने सभी वैल विशर्स को बताना चाहती हूं कि मैं और परीक्षित 13 अगस्त 2020 को शादी के बंधन में बंधे। यह एक बहुत ही छोटा फंक्शन था। जिसमें हमारे माता-पिता के अलावा परिवार ने हिस्सा लिया। अब मैं जोर से चिल्ला कर कह सकती हूं हेल्लो हस्बेंड।'
Union Budget 2023: How is the Union budget prepared, know the process and teams involved ...
Kaisi Yeh Yaariyan Season 4 release date & time; Where to watch Parth Samthaan & ...
Monkeypox in India: भारत में मिले मंकीपाक्स केस Europe में फैले Variant से अलग, ICMR ...
PM Modi की अध्यक्षता में NITI Aayog की बैठक, KCR के अलावा ...