Guinness Book of World Records: अक्षय कुमार ही नहीं बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों के नाम भी है शामिल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

Publish Date: 23 Feb, 2023
Guinness Book of World Records: अक्षय कुमार ही नहीं बॉलीवुड की इन मशहूर हस्तियों के नाम भी है शामिल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

Guinness Book of World Records: खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने कम समय में सबसे ज्यादा सेल्फी क्लिक करने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने महज़ तीन मिनट में 184 सेल्फी क्लिक की है। अक्षय कुमारे के फैन उनके इस कारनामें को लेकर उन्हें बधाई दे रहें हैं। अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी महान हस्तियां हैं जिन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है।

शाहरुख खान

अपने एक्टिंग के बल पर विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले किंग खान ने सन् 2013 में 220 करोड़ की कमाई की थी। बादशाह खान उस समय एक्टर्स में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने थे। तब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। कटरीना ने 2013 में 63.75 करोड़ की कमाई की थी। उन्होंने महिला अभिनेत्री के तौर पर सबसे ज्यादा कमाई की थी जिसके चलने उनका नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल हो गया। 

आशा भोसले

आशा भोसले ने बीस से ज्यादा भाषाओं में तकरीबन ग्यारह हजार से भी ज्यादा गाने गाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर लिया है।

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने एक इवेंट के दौरान नेल पॉलिश सबसे पहले और सबसे ज्यादा बार लगाई थी। इस इवेंट में 1328 महिलाओं ने भाग लिया था।

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तब दर्ज हुआ था जब उन्होंने 13 सिंगर्स के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गायी थी।

अभिषेक बच्चन 

अभिषेक बच्चन दिल्ली-6 की प्रमोशन कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने महज़ 12 घंटों में कई जगह इस फिल्म की प्रमोशन की थी। तब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ था।

कुमार सानू 

बॉलिवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू का भी नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। उन्होंने 1993 में महज़ एक दिन में 28 गाने गाए थे। जो की बहुत बड़ी बात है|

अशोक कुमार 

अशोक कुमार ने बॉलीवुड में 63 सालों तक काम किया है और अधिकतर फिल्मों में उनकी मुख्य भूमिका रही है। उनके इस विशेष कार्य के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम शामिल है।

ललिता पवार

ललिता पवार ने 70 सालों में सात सौ से भी ज्यादा फिल्मों में लगातार काम किया है। जिसके चलते उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

फिल्म बाहुबली 

बाहुबली का पचास हजार स्क्वायर फीट का एक पोस्टर बनाया गया था। जिस वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept