आनंदपुर साहिब के धार्मिक आयोजन में एक 24 साल के युवक प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस को जान से मार दिया। खबरों की मानें तो धार्मिक आयोजन में अश्लील गाने बज रहे थे जिसका प्रिंस ने विरोध किया था। इस बात पर विवाद शुरु हो गया और कुछ बदमाशों ने युवक की जान ले ली। इस घटना से संबंधित काफी वीडियो भी वायरल हो रही हैं।
प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस पंजाब में एक अनआरआई बताया जा रहा है वह फरवरी में भारत आया था। प्रदीप धार्मिक आयोजन होला मोहल्ला में हिस्सा लेने भारत आया था बताया जा रहा है। धार्मिक आयोजन में अश्लील गानों को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। इसके बाद झगड़ा बड़ गया और कुछ लोगों ने प्रदीप के उपर तलवारों से हमला कर दिया जिससे की प्रदीप बुरी तरह घायल हो गया उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। प्रदीप पर जिस समय हमला हुआ वह निहंग की वेशभूषा में था।