Nykaa Femina Beauty Awards 2020: मुंबई में Naykaa Femina Beauty Award होस्ट किया गया , जहां बॉलीवुड हसीनाओं के ग्लैमरस अंदाज ने इस इवेंट को और भी खूबसूरत बना दिया । इवेंट में Anushka Sharma, Deepika Padukone, Katrina Kaif, Alaya Furniturewala, Aditi Rao Hydari Ananya Panday, जैसी कई बॉलीवुड ब्यूटीज पहुंची । फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड (Femina Beauty Awards )का ब्यूटी ऑइकन खिताब जीतने वाली अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर कॉपर मैटेलिक रंग के गाउन में पहुंची थीं। Swapnil shindeका डिजाइन किया ये गाउन लैक्मे फैशन वीक से इंस्पायर था। वहींअपने एलिगेंट स्टाइल से सबको इम्प्रेस करने वाली दीपिका(Deepika Padukone) पादुकोण इस बार भी अपनी एलिगेंस को बरकरार रखते हुए ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन में पहुंचीं तो कटरीना कैफ(Katrina Kaif) रेड कार्पेट पर हॉट ऐंजल जैसी लग रही थीं।