World Cup 2023 Schedule: इस साल अक्टूबर-नबंबर महीने में एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मेजबानी में खेले जानेवाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 10 टीमों के बीच 46 दिन के भीतर कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं। इन वेन्यू में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर आधिकारिक तौर पर अबतक कोई घोषणा नहीं हुई है।