Yamuna Expressway Accident Breaking: यूपी के मथुरा से दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा कार को रौंद दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 लोग एक ही परिवार के थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए।
सभी मृतक हरियाणा के जींद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, माइलस्टोन 68 के पास ये हादस हुआ है। इनोवा आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी इसी दौरान ये हादस हो गया। टैंकर बेकाबू हो कर सड़क के दूसरी ओर से क्रॉस करते हुए सामने से आ रही इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पहुंच चुकी हैं।
कार में सवार फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेल टैंकर के कार से टकरा जाने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, जींद शहर के सफीदों निवासी मनोज अपने परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करके मथुरा की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वो यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील थाना क्षेत्र स्थित माइलस्टोन 68 के पास पहुंचे ये हादसा हो गया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…