Viral Video: इस साल मई महीने में कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने है। इस चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां कमर कसती हुई दिख रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के रेस में शामिल हो जाने से यह जंग और भी रोचक हो गई है। बीजेपी इस चुनाव को लेकर पहले से ही जुटी हुई है।

बुजुर्ग किसान ने लुटाया प्यार 

पार्टी के कई दिग्गज नेता रैली को संबोधित करते हुए एकबार फिर राज्य में सरकार बनाने की बातें कर रहे है। जबकि विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरता हुआ दिख रहा है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आईं है। जिसे देखकर विपक्ष की केंद्र सरकार को किसान विरोधी बातें कुछ और ही इशारा कर रही है। 

पीएम मोदी की जमकर सराहना की

इस वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्नाटक की एक जगह पर बस खड़ी हुई होती है। इस बस पर पीएम मोदी का एक पोस्टर भी लगा हुआ है। इस दौरान कर्नाटक का एक किसान इस बस के पास पहुंचता है।

इसके बाद पीएम मोदी की फोटो वाले पोस्टर पर पहले किस (Farmer Kissed PM Modi's Photo) करता है, और फिर अपनी स्थानीय भाषा में पीएम की तारीफ में कुछ यूं बोलता है - “मुझे एक हजार रुपये मिल रहे थे, आपने मुझे 500 रुपये और दिलवाए। आपने हमारी स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5 लाख रुपये देने का फैसला किया, आप दुनिया जीत लेंगे।"

वीडियो को काफी पसंद कर रहे है लोग 

बता दें कि G20 समिट के विज्ञापन में KSRTC की बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है। इस वीडियो को मोहनदास कामथ के व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो पर नेटिजंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे। जबकि 13 मई को इस चुनाव का नतीजा आएगा।