viral video: खाने के शौकीन लोग अक्सर खाने की चीज़ो पर कुछ न कुछ नया एक्पेरिमेंट करते रहते हैं। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही हैरान और परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक अंकल ऑमलेट बना रहे हैं। वैसे ऑमलेट तो कई तरीकों से बनाया जाता है लेकिन इस वीडियो में अंकल ने जो तरीका आज़माया है वो सच में हैरान करने वाला हैं। अंकल जी ने ऑमलेट को चिप्स के साथ बनाया है। आइए हम भी देखते हैं अंकल के ऑमलेट बनाने का नया तरीका।

अंकल ने बनाया चिप्स के साथ ऑमलेट

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें एक अंकल ऑमलेट बना रहे हैं। अंकल ने ऑमलेट तो बिल्कुल वैसे ही बनाया है जैसे बनाते हैं। लेकिन उन्होंने ऑमलेट के अंदर चिप्स डाल दिए हैं। सबसे पहले अंकल ने अंडे को एक बर्तन में तोड़ा उसमें नमक, मिर्च, मसाला और प्याज डालकर उसे अच्छी तरह मिला लिया उसके बाद उसे गैस पर रखे बर्तन में डाल दिया। उसके बाद अंकल जी ने चिप्स का एक पैकेट निकाल कर ऑमलेट के ऊपर डाल दिया और उसे अच्छी तरह से फैलाने के बाद उसे पलट दिया। थोड़ी देर बाद अंकल जी ने उस ऑमलेट को थोड़ा डोकोरेट किया और फिर सर्व कर दिया।

 

 

 

चिप्स के साथ ऑमलेट का वीडियो हुआ वायरल

चिप्स के साथ ऑमलेट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस रैसिपी को यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं। कुछ लोगों को ये आइडिया पसंद आया है वहीं कुछ लोगों ने इसे अजीब बताया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम की आईडी से अपलोड किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा गया है कि,‘‘मैक्स लेज से लोडेड ये क्रिस्पी और स्पाइसी ऑमलेट हर एग लवर को जरूर लुभाएगा।’’ इस वीडियो को अभी तक 6 हज़ार से ज्यादा लाइक मिल चुकें हैं। इस वीडियो पर लोग काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं।