OnePlus Watch Cobalt Limited Edition Review in Hindi : OnePlus ने इसी OnePlus 9 सीरीज के साथअपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। इस दौरान कंपनी ने OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को भी लॉन्च किया था लेकिन तब इसकी सेल शुरू नहीं हुई थी। हालांकि अब इस स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात इसके मिडल फ्रेम में Cobalt Alloy लगा है, जिसकी वजह ये बेहद ही शानदार कुल मिलता है। OnePlus Watch Cobalt Limited Edition का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये भारत में उपलब्ध है।
OnePlus Watch के डिजाइन की बातकरे तो, इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। जिसमें sapphire Glass का इस्तेमाल किया है। यानी कि इस स्मार्टवॉच में स्क्रैच नहीं पड़ते। डिस्प्ले ज्यादा रिच और कलरफुल है, जो कि अच्छा व्यू एक्सपीरियंस देता है। इसका डायल भी काफी बड़ा दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच में आपको कई सारे नए Features देखने को मिलने वाले हैं, जो आज से पहले शायद ही आप जानते हो। यहा स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स को भी पंसद आने वाली है। इसमें वर्कआउट के लिए 110 मोड्स मिलता है। जिसमें SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग और रैपिड हर्ट रेट अलर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप टीवी को 30 मिनट के बाद बंद कर सकते है।
अगर आपके पास वनप्लस टीवी की टीवी है तो आप इस स्मार्टवॉच के जरिए उसे चला सकते है। इसमें 4GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है जिसमें 2GB आप उयूज़ करर सकते है। इसके साथ ही आप इसमें ब्लूटूथ ईयरफ़ोन के जरिये म्यूजिक का आनंद भी ले सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के जरिए आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में फोन के एप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन आ जाते है जिससे आपको बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
OnePlus Watch Cobalt Limited Edition में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और GPS की सुविधा दी है। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें पसीने और पानी में कुछ देर तक रहने कोई असर नहीं होता है। दिखने में बेहद खूबसूरत और प्रीमियम में और भी कई बेहतीरन फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Watch Cobalt Limited Edition स्मार्टवॉचआपको कीमत 19,999 रुपये में मिल सकती है। इस स्मार्टवॉच को आप OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप और वनप्लस एक्सपेरियंस स्टोर से खरीद सकते हैं।