Badrinath Dham Opens its Doors: 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद आज सुबह चौथे धाम (श्री बद्रीनाथ मंदिर) के कपाट भी खुल गए है। गुरुवार सुबह 7:10 पर श्रद्वालुओं के लिए भगवान बद्रीनाथ के लिए कपाट खोले गए। हालांकि, कपाट खुलने से पहले ही श्रद्वालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।
हजारों से ज्यादा श्रद्वालुओं ने भगवान के सबसे पहले दर्शन किए। इस खास मौके पर मंदिर को 20 कुंतल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। मंदिर के कपाट खुलने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की।