Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में फिर बवाल, आटे के बाद सैलरी के पड़े लाले
Anjum QureshiPublish Date: 04 Apr, 2023
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हो गए हैं। मंहगाई अपने चरम पर है उसके ऊपर कर्मचारियों को वेतन के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। लंबे इंतज़ार के बाद भी शहबाज़ सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है। लेकिन अब पाकिस्तान की जनता के सब्र का बांध टूट चूका है। कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं और पाकिस्तान की भावी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन भुगतान करने को कहा
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा वन विभाग के कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं। सैकड़ों वन रक्षकों और अन्य श्रमिकों को वेतन का भुगतान न करने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और वेतन की मांग की। इन कर्मचारियों को लगभग एक साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वन विभाग के सचिव और दक्षिण वजीरिस्तान के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) से वेतन भुगतान की मांग की जा रही है।