Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है जो पिछले साल श्रीलंका की तुलना से भी बदतर हो सकता है। पाकिस्तान के लिए आर्थिक मंदी लंबे समय से भ्रष्ट और विफल सरकारों, सैन्य तख्तापलटों के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहराते आर्थिक संकट की वजह से पाकिस्तान में बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। बढ़ती महंगाई के चलते बच्चों को स्कलों से निकाला जा रहा है। दरअसल, हजारों माता-पिता एक समय के खाने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में बच्चों को रोजगार में धकेला जा रहा है।
बड़ी संख्या में बच्चों को स्कूलों से निकालकर माता-पिता द्वारा रोजगार में धकेला जा रहा है। एक विश्लेषक ने इंडिया नैरेटिव को बताया, “पाकिस्तान में कई बच्चों के लिए स्कूल जाना अब एक लक्जरी जैसा है क्योंकि देश की स्थिति काफी हद तक श्रीलंका जैसी हो गई है। कई लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना पहली प्राथमिकता है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...