Pakistan Economy Crisis: पिछले कुछ महीनों से आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में (Pakistan Economy) हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे देश में आलम यह हो गया है कि लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह यह है कि महंगाई (Inflation) ने लोगों का जीना पूरी तरह से बेहाल करके रख दिया है।
बाजारों में अनाज से लेकर सब्जियों के रेट आसमान को छू रहे है, तो रसोई गैस सिलेंडर भी इस महंगाई से अछूता नहीं है। प्याज से लेकर आटा तक के बढ़े दाम की वजह से लोगों को भूखा तक सोना पड़ रहा है। यही नहीं, दूध-चावल (Milk-Rice) जैसी चीजें तो लोगों मिल भी नहीं पा रही है। ऐसे में सामने आए आंकड़ों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अब आखिर क्या खाएगा पाकिस्तान?
दरअसल, पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में महंगाई (Pakistan Inflation) साफ तौर पर देखी जा सकती है। जिसके मुताबिक, पाकिस्तान में दिसंबर 2021 में 12.30 फीसदी के मुकाबले बीते दिसंबर 2022 में महंगाई दर लगभग दोगुनी बढ़कर 24.5 फीसदी हो गई है। यही नहीं, सालभर के भीतर खाद्य प्रदार्थ की महंगाई (Pakistan Food Inflation) दर 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है।
इन आंकड़ों के अनुसार, 6 जनवरी 2022 से 6 जनवरी 2023 तक की अवधि में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है। इस पहली अवधि में जो प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो थी, वह बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं, बॉयलर चिकन औसत कीमत 210.1 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 383.5 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नमक भी लगभग 50 रुपये किलो हो गया है।
Pervez Musharraf की तारीफ कर फंसे Shashi Tharoor, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ...
Pervez Musharraf अपने देश में दोबारा नहीं रख पाए कदम, क्यों छोड़ना पड़ा ...
PAK PM शहबाज ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, पाकिस्तान मना रहा ...
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की कुछ अनसुनी बातें, जानिए पाकिस्तान ...