Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक हालात हाथ से बाहर निकल गए हैं। मौजूदा हाल ये है कि देश के कई प्रांतों में गेहूं का स्टॉक खत्म हो गया है और अब जनता के सामने आटे का गंभीर संकट खड़ा हो चुका है। पाकिस्तान में आटे के चक्कर में लोगों की लंबी भीड़ जुटती हुई दिखाई दे रही है। जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठी-गोली का सहारा ले रही है।
पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के चलते लोगों का जीना बहुत मुश्किल हो गया है। खाद्य पदार्थों की कीमत में पांच गुना तक वृद्धि हो जाने से लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, आलम यह हो चुका है कि आटा लेने एक लिए लोग आपस में भी लड़ते हुए भी देखे जा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी सप्ताह आटा खरीदने के लिए मची भगदड़ के कारण मेंहरसिंह कोहली नाम का आदमी भी मारा गया है।
बिगडते हालातों के बीच मानवाधिकार आयोग ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान में आ रही समस्याओं को देखते हुए मानवाधिकार का कहना है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्राथमिकता के आधार पर देश में आवश्यक खाद्य पदार्थों की समस्या खत्म करे।
Kashmir मुद्दे पर भारत ने Pakistan को फिर लगाई लताड़, Kashmir पर कही ये बात ...
Pervez Musharraf की तारीफ कर फंसे Shashi Tharoor, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ...
Pervez Musharraf अपने देश में दोबारा नहीं रख पाए कदम, क्यों छोड़ना पड़ा ...
PAK PM शहबाज ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, पाकिस्तान मना रहा ...