पाकिस्तान में तोशाखाना गिफ्ट रिकॉर्ड में पाकिस्तान के कई दिग्गज नेताओं का नाम सामने आया है। पाकिस्तान के नेताओं ने किस तरह भ्रष्टाचार किया है। आपको बता दें कि 2002 से लेकर अब तक के तोशाखाना गिफ्ट के सभी रिकॉर्ड को लाहौर हाईकोर्ट ने सार्वजनिक करने के आदेश दे दिए हैं। शाहबाज़ सरकार ने इस रिकॉर्ड को जारी किया है।
तोशाखाना रिकॉर्ड 466 पन्नों का है इसे कैबिनेट डिवीजन की वेबसाइट पर अपलोड करके सार्वजनिक किया गया है। इस में रिकॉर्ड में विदेशों से मिली सोने की बंदूक, घड़ियां, लग्जरी आइटम गिफ्ट और कालीन शमिल हैं। इमरान खान ने 2 करोड़ रुपये जमा करा कर इन सभी तोहफों को अपने नाम किया है। रिकॉर्ड के मुताबिक इमरान खान के पास 8.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की एक सोने की घड़ी मिली थी जिस पर हीरे लगे थे। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने मात्र 1.6 करोड़ रुपए के बदले 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत का सामान लिया हैं इनके अलावा भी तोशाखाना के दस्तावेज़ में और भी कई नेताओं के नाम हैं।