अभी हाल ही में पाकिस्तान में तोशाखाना घोटाला सामने आया है। जिसने पाकिस्तान के बड़े बड़े मंत्रियों की पोल खोल कर रख दी है। अब अमेरिका में भी पाकिस्तान जैसा तोशाखाना मामला सामने आया है। खबरों की मानें तो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करोड़ों रुपये के गिफ्ट का घोटाला किया है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर डेमोक्रेटिक कमेटी की रिपोर्ट में ये गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस रिपोर्ट में भारत के प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिले उपहारों का भी खुलासा किया गया है। डेमोक्रेटिक कमेटी की रिपोर्ट में में कहा गया है कि ‘‘ट्रंप और उनका परिवार 100 से अधिक विदेशी उपहारों के बारे में बता पाने में विफल रहा। इन उपहारों की कीमत एक मिलियन डॉलर से अधिक थी।’’ इस रिपोर्ट में कहा गया है कि “ट्रंप परिवार को भारत से 47,000 डॉलर से अधिक के 17 ऐसे उपहार मिले, जिनके बारे में जानकारी नहीं है।”