Pakistan News: मनी लान्ड्रिंग मामले में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत ने आदेश जारी कर कहा है कि वो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे के साथ ही साथ पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा पर मनी लान्ड्रिंग मामले में जल्द आरोप तय करने वाला है।
इसके अलावा विशेष अदालत ने यह भी कहा कि 16 अरब रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य के खिलाफ 14 मई को आरोप तय किए जाएंगे। अदालत ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने को भी कहा हैं।
आपको बता दें कि नवंबर 2020 से शहबाज और उनके बेटे पर 1400 करोड़ की बेनामी संपत्ति को लेकर यह मामला चल रहा है। इस एफआइए को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और एंटी मनी लान्ड्रिंग अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज के एक बेटे सुलेमान अभी फरार है और उनके ब्रिटेन भागने का शक है।
वहीं, दूसरी ओर आपको बताते चले कि इसी महीने की 11 तारीख को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाकर, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था।