Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के फैसले के विरोध में भारत के साथ अपने व्यापारिक सबंध खत्म कर लिए है। अब पाकिस्तान को ज़रुरी चीज़ों के लिए जूझना पड़ रहा है। पाकिस्तान भारत से अपने खराब रिश्तों के चलते दूर देशों से ज़रुरी सामान का आयात करना पड़ रहा है लेकिन भारत से उसे ये सामान कम कीमत पर ही मितल जाता था। और कोई शिपिंग चार्ज भी नहीं चुकाना पड़ता था। अब पाकिस्तान में मंहगाई भी चरम पर है। और लोगों को रोज़मर्रा की चीज़ों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान में आटा और दवाईयों का संकट पैदा हो गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में काफी गिरावट आई है। रोजमर्रा की चीज़ों की कीमत आसमान छू रही है। पाकिस्तान में रुस से गेंहूं का आयात किया जा रहा है लेकिन विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट से पाकिस्तान को आयात पर प्रतिबंध लगाना होगा। रुस के अलावा पाकिस्तान यूएई, मिस्र, ब्राज़ील और सिंगापुर से भी चीज़ों का आयात कर रहा है। बात करें पेट्रोल की तो बीते साल के मुकाबले जनवरी में 48 फीसदी और डीजल की कीमतों में 61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। और इसका सीधा असर खाने पीने के सामान पर भी पड़ा है। इसके अलावा पिछले साल आई बाढ़ से भी पाकिस्तान की स्थिति चिंताजनक हो गई है उन झटकों से भी पाकिस्तान अभी तक उबर नहीं पाया है।
Kashmir मुद्दे पर भारत ने Pakistan को फिर लगाई लताड़, Kashmir पर कही ये बात ...
Pervez Musharraf की तारीफ कर फंसे Shashi Tharoor, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ...
Pervez Musharraf अपने देश में दोबारा नहीं रख पाए कदम, क्यों छोड़ना पड़ा ...
PAK PM शहबाज ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, पाकिस्तान मना रहा ...