Pakistan vs Zimbabwe T20 World Cup: आपने अक्सर यह बात तो सुनी ही होगी कि व्यक्ति का आत्मविश्वास उसकी सबसे बड़ी ताकत होता है, लेकिन जब यह आत्मविश्वास अति आत्मविश्वास में बदल जाता है। तो यह पतन का रास्ता भी साबित होता है। आज कुछ ऐसा ही वाक्या पाकिस्तान के साथ हुआ।
दरअसल, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से बड़ी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस हार का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान का ज्यादा कॉन्फिडेंस और खराब बल्लेबाजी रहा। इतना ही नहीं, इस हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया है।
जिसकी वजह यह है कि इस हार से पहले पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज की हार पाकिस्तान की दूसरी लगातार हार है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे, लक्ष्य को छोटा जानकर पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही बहुत धीमा खेली और अंत में 129 रन बनाकर यह मैच एक रन से हार गई।
वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया है। यही नहीं,पाकिस्तान टीम के समर्थक अपनी टीम के खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर गुस्सा भी निकाल रहे है। यह गुस्सा खासकर बाबर और रिजवान पर निकल रहा है। जिसकी वजह यह है कि पाकिस्तान के दोनों स्टार बल्लेबाज वर्ल्ड कप के इन दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए है, जिस कारण टीम को हार झेलनी पड़ी है।
जहां एक तरफ पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के समर्थक बेहद गुस्सा हो गए है। तो दूसरी तरफ, भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इसी बीच एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया है। दरअसल, इस ट्वीट में उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमे कॉमेडी किंग मिस्टर बीन दिखाई दे रहे है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि जिंबाब्वे की 20 ओवर की बैटिंग के बाद पाकिस्तान की टीम जीत को लेकर कितनी आत्मविश्वास थी, अब हारने के बाद पाकिस्तान की चेहरा कैसे मुरझा गया है।
Pic 1 - Pakistan After 20 overs of Zimbabwe batting
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2022
Pic 2- Pakistan after 20 overs of their batting. #PAKvsZIM pic.twitter.com/amXnUFprQy
सहवाग के इस फनी ट्वीट के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं, तो उनके इस ट्वीट को देखकर पाकिस्तान की हार को नहीं झेल पा रहे फैंस के जख्मों पर नमक भी छिड़कने का काम हुआ है।
Kashmir मुद्दे पर भारत ने Pakistan को फिर लगाई लताड़, Kashmir पर कही ये बात ...
Pervez Musharraf की तारीफ कर फंसे Shashi Tharoor, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ...
Pervez Musharraf अपने देश में दोबारा नहीं रख पाए कदम, क्यों छोड़ना पड़ा ...
PAK PM शहबाज ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, पाकिस्तान मना रहा ...