आपने शादी से जुड़े तो कई वीडियो देखे होंगे लेकिन पाकिस्तान से वायरल हुआ ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा। पाकिस्तान में एक शादी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये शादी असली नहीं है बल्कि नकली है। पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के स्टूडेंट क्लासिक बॉलीवुड स्टाइल में शादी इंजॉय करते नज़र आ रहें है |
लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में ‘बॉलीवुड डे’ मनाने की परंपरा है। इसी परंपरा के चलते वहां के छात्र बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक कैरेक्टर की तरह दिखने की कोशिश करते हैं और डायलॉग भी उन्हीं की तरह बोलते हैं। पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में हर वर्ष नकली शादी होती है और इस शादी में दुल्हा और दुल्हन बनने के लिए दो सीनियर को चुना जाता है। छात्रों के ब्राइडल वेयर भी काफी अच्छे होते हैं। यहां तक की जो भी मेहमान शादी में शामिल हुए उन्होंने अपनी भूमिकाओं को देखते हुए कपड़े पहने और एक्टिंग भी बिल्कुल वैसी ही की।
Lums having an annual fake shaadi, where two seniors are picked to get married, sounds so fun. pic.twitter.com/B5inkSmivB
— Lord Ayan (@ayan_khan17) March 12, 2023
लॉर्ड अयान नाम के एक यूजर ने इस इस नकली शादी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस शादी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है। लाहौर यूनिवर्सिटी के छात्र इस नकली शादी को बहुत इंजॉय करते हैं। आप वीडियो में देख सकते है सभी छात्र कितना शोर कर रहे हैं डांस कर रहे हैं और दुल्हा दुल्हन भी अपनी नकली शादी को लेकर कितना खुश हैं।
PSL 2023 : Shaheen Afridi की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, पहले गेंद से ...
पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में मनाया गया बॉलीवुड दिवस, छात्र बने भारतीय स्टार, वीडियो ...
Viral Video : शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर से लिया पंगा, मैदान पर ...
PSL Final 2022 : शाहीन शाह की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने ...