पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है। अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए और रोज़मर्रा की चीज़ों के लिए पाकिस्तान की आवाम को मुसीबतों से जूझना पड़ा रहा है। महंगाई की मार ने पाकिस्तान की कमर तौड़ दी है। आए दिन वहां से नए नए वीडियो वायरल हो रहे है जो पाकिस्तान की हालात को बयां कर रहे है। कई प्रांतों में गेंहू का स्टॉक खत्म हो गया है। अभी हाल में पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां आटा लेने के चक्कर में लोग नाले में गिर रहे हैं इस तरह की पहले भी कई वीडियो सामने आई है।
पड़ोसी देश में जनता दाने दाने को मोहताज है। सब्जी, फल और अन्य खाद्य सामग्री के दाम सांतवे आसमान पर है। पाकिस्तान में भुखमरी का आलम ये है कि जनता पूरा गैस सिलेंडर तक नहीं खरीद पा रही है। गैस-चूल्हे के दाम भी सातवें आसमान पर है। ऐसे में लोग मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर खाना बना रहे हैं। किसी किसी जगह से मौतों की खबरें भी सामने आई है। अभी हाल ही में सरकार सब्सिडी वाला आटा बांटना शुरु किया तो उस समय भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में कई चार लोगो को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा। पाकिस्तान में महंगाई, बेरोजगारी के कारण गरीब लोग भूखे सोने को मजबूर हैं। बड़ी संख्या में लोग एक वक्त का ही खाना खा पा रहे हैं। लोगों के घर आटा, चावल, दाल सब कुछ खत्म हो गया है।