Pathaan Worldwide Collection: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाह रुख खान ने चार साल बाद 'पठान' फिल्म के जरिए फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। उनकी यह वापिसी इतनी जोरदार और शानदार हुई है कि दुनियाभर में एकबार फिर शाह रुख खान का नाम गूंज रहा है। शाह रुख ने अपनी इस वापिसी से यह साबित कर दिया कि उन्हें किंग खान क्यों कहा जाता है।
'पठान' सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। यही वजह है कि 'पठान' फिल्म ने महज चार दिनों में ही 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा भी पार कर लिया था। वहीं, फिल्म की पांचवें दिन भी बात करें, तो फिल्म की कमाई यूहीं जारी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी वर्जन में पांचवें दिन 60 से 62 करोड़ की कमाई की। ऐसे में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी 500 करोड़ पार हो गया है।
#Pathaan *early estimates* Sun [Day 5]: ₹ 60 cr to ₹ 62 cr. #Hindi version. 🔥🔥🔥
Note: Final total could be marginally higher/lower.
'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी स्क्रीन साझा करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज भी किया गया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए संजीवनी बूटी के तौर पर काम किया है।
Pathaan OTT Release: Makers add unseen clip of SRK; fans can’t control their excitement on ...
Pathan on OTT : 22 मार्च से प्राइम वीडियो पर धमाके के साथ आएगी Pathaan! ...
Pop Kaun Teaser: Johnny Lever & Saurabh Shukla recreates Salman-SRK Pathan scene; watch here ...
Pathaan OTT release date: SRK film to debut on Amazon Prime, Delhi High court issues ...