Peshawar Blast: पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ | इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है | धमाके में अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है |
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल की मानें तो पाकिस्तान में पिछले 22 साल में करीब 16 हजार आतंकी हमले हुए | इन हमलों में आम नागरिक के अलावा पाकिस्तानी सेना और पुलिस के जवान भी शामिल हैं | इन धमाकों में 28,918 लोगों की जान गई|
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है | ख़बरों की माने तो धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया | ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइन के पास में स्थित मस्जिद में जोहर (दोपहर की नमाज़) की नमाज के बाद हुआ | हलांकि पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी के सदस्य पिछले कई सालों से आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं | टीटीपी देश में शरिया कानून लागू करने, अपने गिरफ्तार साथियों की रिहाई और खैबर पख्तूख्वा में पाकिस्तान सेना की तैनाती को कम करने के लिए दबाव बनाते रहे हैं |