Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज बेहद मामूली बदलाव देखने को मिला है। वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने भी देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि, यहां कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है।
इन राज्यों में सबसे पहला नाम बिहार का है। जहां शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। इस नए रेट के अनुसार, राज्य के 35 जिलों में डीजल पेट्रोल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। एक तरफ जहां 21 जिलों में तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं, तो दूसरी तरफ 13 जिलों में दाम कम कर दिए गये हैं। जबकि 6 जिलों में तेल के दाम कल के स्तर पर स्थिर हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतों में 1.01 रुपये का इजाफा होकर इसकी कीमत 106.97 रुपये प्रति लीटर जा पहुंची, तो डीजल भी 0.97 रुपये महंगा होकर 93.46 रुपये तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पेट्रोल के प्राइस में 0.96 रुपये की बढ़त के साथ नई कीमत 109.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.87 रुपये की बढ़त के बाद 94.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इन दो राज्यों के अलावा गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बढ़त दर्ज की गई है।