UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीगके 8वें सीजन में आज (27 दिसंबर) को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। इस लेख में हम यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होने वाले मुकाबले के बारे में बात करने वाले हैं। यूपी योद्धा अंक तालिका में छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, एक-एक गेम जीता और हार गया।
वहीं पिंक पैंथर्स एक-दो मैचों में इतने अंक के साथ उससे नीचे है। पैंथर्स ने भी इस सीजन में एक-एक गेम हारे हैं और जीते हैं। उत्तर-प्रदेश स्थित क्लब बंगाल वारियर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हार गया। हालांकि, उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में पटना पाइरेट्स के खिलाफ आखिरी रेड में जीत हासिल की। उन्होंने 36 - 35 का गेम जीता। दूसरी ओर, पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी 2021 के अपने सीज़न ओपनर में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना किया।
Date and Time: December 27th, 2021, Monday, 8:30 PM IST.
Venue: Sheraton Grand Whitefield Hotel and Convention Centre, Bengaluru.
Pardeep Narwal, Ashu Singh, Shrikant Jadhav, Surender Gill, Nitesh Kumar, Sumit, Gurdeep/Shubham Kumar
Deepak Hooda, Arjun Deshwal, Vishal, Nitin Rawal, Amit, Dharamraj Cheralathan, Amit Hooda, Shaul Kumar
PKL 2022 : गुजरात जाएंट्स और बेंगलुरु बुल्स होगी आमने-सामने, जानें कहां और ...
PKL 2022 : बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा आज मुकाबला, ...
PKL 2022 : हरियाणा स्टीलर्स के सामने यूपी की चुनौती, जानें कहां और ...
PKL 2022 : पटना पाइरेट्स और यू मुंबा होगी आज आमने-सामने, ...