पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र में काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर का लोकार्पण किया। ये प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। करीब 32 महीने में बाबा के पूरे परिसर का कायाकल्प हो गया। अब श्रद्धालु स्नान कर गंगा जल लेकर सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे और सब कुछ मंदिर के प्रांगण में ही होगा। वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधी चाहे 'लाल टोपी' पहने हो या 'जालीदार टोपी', उसे बख्शा नहीं जाएगा।