PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिन के के बांग्लादेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी स्पेशल विमान से ढाका के हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह करीब 10:15 बजे पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी की अगवानी की। पीएम को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम बांग्लादेश की आजादी के 50वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल होंगे। कोरोना काल के शुरू होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।
पीएम मोदी बांग्लादेश में नेशनल शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह नेशनल शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान बापू बंगबंधु डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पीएम बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह व बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती में भी हिस्सा लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अपने साथ बांग्लादेश के लिए कोरोना वैक्सीन की 12 लाख डोज लेकर गए हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कहा कि, “बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी कूटनीतिक को ऐसी ऊंचाई पर ले गए हैं कि हम बातचीत और चर्चा के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल कर रहे हैं। बगैर गोली चलाए,हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
G7 summit 2022 : क्या है G7 Summit ? भारत को क्या है इससे फायदा ...
G7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने Germany पहुंचे PM Modi, हर-हर ...
Amit Shah ने Gujarat दंगों पर तोड़ी चुप्पी, लगभग 20 साल बाद बताया उस दौरान ...
President Election 2022: Draupadi Murmu ने File किया Nomination, NDA ने दिखाई ताकत ...