Rafale Deal Controversy: इस साल दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की राजधानी बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर दूर तुमाकुरु शहर में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।
हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संबोधित भी किया और अपने इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए बिना कहा, "कुछ लोगों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का इस्तेमाल कर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कई तरह के झूठे आरोप लगाए, लेकिन अब सच्चाई आज खुद सबके सामने आ रही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "तुमकुरु को आज एक बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना मिल गया है। कर्नाटक युवा प्रतिभा और नवाचार की भूमि है। दुनिया कर्नाटक की विनिर्माण शक्ति को ड्रोन निर्माण से लेकर तेजस लड़ाकू विमानों तक देख रही है।" हेलीकॉप्टर कारखाने का उद्घाटन इस बात का उदाहरण है कि डबल इंजन वाली सरकार कैसे काम करती है।'