पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नए नामित ट्रस्टी शामिल हुए। वहीं, इस बैठक में रत्न टाटा के अलावा भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और इंडी कोर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी आनंद शाह को पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड में मनोनीत करने का फैसला लिया गया है।
पीएम केयर्स फंड यानी Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund की शुरुआत 28 मार्च 2020 में की गई थी। कोविड-19 जैसी आपातकाल और संकट की स्थिति में इस फंड के जरिए सरकार का मकसद राहत मुहैया कराना है। इस फंड की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी निजी बचत से 2.25 लाख रूपए दान करके की थी।
Sachin Tendulkar: इन 7 वजहों के चलते पूरी दुनिया करती है सचिन की ...
Cyrus Mistry Death: Cyrus Mistry पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने , जानें किस वजह से हुई ...
Cyrus Mistry Accidental Death: Tata Sons के पूर्व Chairman का सड़क हादसे में निधन ...
Know who is Cyrus Mistry former chairman of the Tata Group; Age, career, net worth, ...