PM Modi Employment Fair: PM Narendra Modi ने शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया। PM Modi ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहले चरण में 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
वहीं, इस दौरान PM Modi ने कहा, 'आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांग लगाई है। जिसके चलते भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। पिछले कुछ सालों में आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) के तहत एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ 100 ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है।'
Moonlighting से क्यों खफा हैं IT Companies? क्या illegal है दो जगह काम ...
Agnipath Recruitment Scheme 2022: Uttarakhand, UP में भारती होगी शुरू, देखें लें शेड्यूल ...
Saria Nazneen ने बनाया करियर ब्रेक को अपने काम और जीवन का एक ...
LinkedIn की मुहिम - कार्यस्थल पर महिलाओं को मिले फ्लेक्सिबिलिटी ...