PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर है और ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल (Viral) हो रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) को एक एंबुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया।
यह घटना उस समय की है, जब पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) की सभा खत्म करके वापस लौट रहे थे। उसी वक्त अहमदाबाद से गांधीनगर (Gandhinagar) के रास्ते में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रोक दिया। एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद ही काफिला आगे बढ़ा। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग पीएम मोदी के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे है।