Karnataka Elections 2023: Congress की एक चूक और PM Modi ने लपक लिया मुद्दा, बजरंगबली पर बोले पीएम
Anjum QureshiPublish Date: 02 May, 2023
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में चुनाव के कारण लगातार जनसभाओं और रैलियों का दौर जारी है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी रैली कर रहे हैं। पीएम ने जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही है। अब इस बात को बीजेपी चुनावी मुद्दा बना रही है। कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री बजरंग बल की तुलना बजरंगबली से कर रहे हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इस पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है उन्होंने कहा है कि पीएम ने हनुमान जी के करोड़ों भक्तों की आस्था का अपमान किया है।