प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। रोड शो के दौरान एक शख्स काफिले में घुस गया वह पीएम मोदी की तरफ दौड़ता आया तभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। पहले भी कर्नाटक के हुबली में एक बच्चा पीएम मोदी के काफी नज़दीक पहुंच गया था।
कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने दावणगेरे में ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। इसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने रोड शो किया उसी समय वहा एक शख्स सुरक्षा घेरा तौड़कर पीएम मोदी की कार की तरफ बढ़ने लगा। वहां मौजूद पुसलिकर्मियों ने उस शख्स को फौरन पकड़ लिया। इस शख्स ने चेक शर्ट और नीली जींस पहनी हुई है फिलहाल पुलिस शख्स से पूछताछ कर रही है।