London में PM Rishi Sunak की बेटी ने लिया Dance Festival में हिस्सा, किया कुचिपुड़ी Dance | UK PM

Akhil SinghalPublish Date: 26 Nov, 2022

Dance Festival: Britain के PM Rishi Sunak की बेटी Anushka Sunak ने शुक्रवार को लंदन में कई बच्चों के साथ कुचिपुड़ी नृत्य का प्रदर्शन किया। नौ वर्षीय अनुष्का का कुचिपुड़ी डांस का ये प्रदर्शन ‘रंग’- अंतर्राष्ट्रीय कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव-2022 (‘Rang’- International Kuchipudi Dance Festival 2022) का एक हिस्सा था। ये नृत्य महोत्सव ब्रिटेन में कुचिपुड़ी नृत्य शैली का सबसे बड़ा उत्सव है। जिसमें कई बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की कई पीढ़ियां हिस्सा लेती हैं। 

करीब 100 कलाकारों ने लिया हिस्सा 

इस इंटरनेशनल कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव में 4-85 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 100 कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिनमें लाइव संगीतकार, बुजुर्ग नृत्य कलाकार (65+ वर्ष के लोगों का नृत्य प्रदर्शन समूह), नृत्य को सीखने में अक्षम व्हीलचेयर वाले डांसर, पोलैंड के अनुदान प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय नटरंग ग्रुप के छात्र भी शामिल थे। 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept