PNB Fraud Case: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता अब साफ हो गया है। नीरव मोदी को लंदन की अदालत से बड़ा झटका लगा है। पंजाब नेशनल बैंक में करीब साढ़े 11 हजार करोड़ के बैंकिंग घोटाले में नीरव मोदी की याचिका को लंदन की अदालत को ठुकरा दिया है। ब्रिटिश अदालत ने नीरव मोदी को मुकदमा चलाने के लिए भारत को प्रत्यर्पित करने का आदेश दे दिया है। यानि की नीरव के भारत प्रत्यर्पित किए जाने को अपनी मंजूरी मिल गई है।
कोर्ट ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका पूरी तरह निष्पक्ष है। कोर्ट भारत सरकार के आश्वासन से संतुष्ट है। जज सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने हैं। इसके साथ ही ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है अगर नीरव को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो उसे न्याया नहीं मिलेगा। हालांकि, नीरव मोदी अभी फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
लंदन की अदालत ने साफ कर दिया है कि नीरव को किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने माना है कि नीरव ने सबूत मिटाने और गवाहों को धमकाने की साजिश की थी। नीरव की ओर से पेश वकील क्लेयर मोंटगोमेरी ने अदालत में कहा कि मुंबई की आर्थर रोड जेल में व्यवस्थाओं की कमियों के कारण कई तरह की परेशानी आ सकती है, इस पर कोर्ट ने भारत में जेलों के हालात को लेकर संतुष्टि जताई।
आपको बता दें कि PNB से नीरव मोदी पर करीब साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मार्च में गिरफ्तार होने के बाद से ही वह लंदन की जेल में बंद है। धन शोधन के मामले में भी भारत में 49 साल के हीरा के व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Nirav Modi Extradition: Nirav Modi की अर्जी London High Court से खारिज, जल्द लाया जाएगा ...
PNB Scam: Nirav Modi का साथी Subhash Shankar को CBI Egypt से Mumbai लाई ...
Rahul Gandhi Defamation Case में पहुंचे Surat Court, 12 जुलाई को होगी अगली ...
PNB Fraud Case: नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, UK के ...