PNB Fraud Case: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता अब साफ हो गया है। भारत की प्रत्यर्पण की मांग पर यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्री ने सहमति दे दी है। सीबीआई अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन की होम मिनिस्टर प्रीति पटेल नेभगोड़े नीरव मोदीको भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।
United Kingdom's Home Minister has approved the extradition of Nirav Modi: CBI official pic.twitter.com/cdqLHDYM92
इससे पहले लंदन की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण पर अपनी सहमति दी थी। अदालत ने नीरव मोदी की याचिका को ठुकरा दिया था। अदालत ने नीरव मोदी को मुकदमा चलाने के लिए भारत को प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था और उसकी सभी दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि भारतीय न्यायपालिका पूरी तरह निष्पक्ष है। कोर्ट भारत सरकार के आश्वासन से संतुष्ट है। जज सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में कई सवालों के जवाब देने हैं।
आपको बता दें कि PNB से नीरव मोदी पर करीब साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मार्च में गिरफ्तार होने के बाद से ही वह लंदन की जेल में बंद है। धन शोधन के मामले में भी भारत में 49 साल के हीरा के व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Nirav Modi Extradition: Nirav Modi की अर्जी London High Court से खारिज, जल्द लाया जाएगा ...
PNB Scam: Nirav Modi का साथी Subhash Shankar को CBI Egypt से Mumbai लाई ...
Card Less Cash Withdrawal: सभी बैंक ATM पर बिना कार्ड निकाल सकेंगे पैसा, शुरू होने ...