पटना में बीटीएससी अभ्यर्थियों का हंगामा जारी है। इस बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। बीटीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ये अभ्यार्थी वीरचंद पटेल पथ पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय की तरफ जा रहे थे ताकि उनका घेराव कर सकें लेकिन पुलिस ने छात्रों को संघ भवन से आगे नहीं बढ़ने दिया। छात्रों का कहना है कि सरकार ने उन्हें रोज़गार दिया और बाद में उसे छीन लिया |
बीटीएससी अभ्यर्थियों को आगे नहीं जाने दिया गया है। ये अभ्यर्थी सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे है यही कारण है कि वो इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन द्धारा छात्रों को लगातार रोका जा रहा है। इन अभ्यार्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द उनका रिज़ल्ट जारी किया जाए। लेकिर सरकार की तरफ से बहुत विलंब हो रहा है। ये अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं।