Karnataka में रैली को संबोधित करते हुए एकबार फिर गरजे CM Himanta Biswa Sarma, मदरसे को लेकर कही बड़ी बात

Publish Date: 17 Mar, 2023 |
 

Karnataka News: कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है। ऐसे में इस राज्य के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। खासतौर से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को लेकर ज्यादा समर्पित नजर आ रही है। बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को राजनीति के मैदान में उतार चुकी है।

जिसके चलते यहां आए दिन जनता के बीच रैली संबोधन का काम भी बड़े जोरों शोरों से चल रहा है। BJP के नेता कर्नाटक में रैलियों और जनसभाओं के जरिए प्रदेश की जनता के बीच अपने कार्यकाल में किए गए कामों और विकास का जोरों शोरों से बखान कर रहे हैं। 

'मदरसे नहीं, स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं' -  CM Himanta Biswa Sarma

इस बीच असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने इस संबोधन में मदरसे को लेकर कहा, “बांग्लादेश के लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं। मैंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है, क्योंकि हम मदरसे नहीं चाहते। हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं।”

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept