Prayagraj Criminal Wakeel Pandey, Amjad Encounter : यूपी के प्रयागराज में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपीएसटीएफ ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी एसटीएफ की टीम ने मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर अरैल में बुधवार देर रात हुआ है। पुलिस को कई दिनों से बदमाशों की तसलाश थी।
एनकाउंटर में मारे गए बदमाशे के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। दोनों का नाम वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू और अमजद बताया गया है। वकील पाण्डेय पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम घोषित था। वहीं अमजद पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।
एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ उस वक्त हुई जब दोनों प्रयागराज में किसी की हत्या के इरादे से आए थे। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया गया। मुठभेड़ में दारोगा भी मामूली रूप से जख्मी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…