Presidential Election 2022: देश के पहले नागरिक और नए राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज मतदान होना है। 21 जुलाई को परिणाम घोषित होने के बाद 25 जुलाई 2022 को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा। देशभर के करीब 4,800 विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में मतदान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक होगा।
वहीं, राष्ट्रपति के इस चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसदों समेत सभी राज्यों के विधायक वोट डालेंगे। ऐसे में आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए बहुत ही खास होने वाला है। दुसरी ओर, इस राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सांसदों और विधायकों से "अंतरात्मा" की आवाज पर मतदान करने की अपील की थी।
इसके अलावा यशवंत सिन्हा ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, "इस साल राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केवल एक पक्ष हमारे संविधान में निहित प्रावधानों और मूल्यों की रक्षा करना चाहता है। मैं सभी सांसदों और विधायकों से इस बार संविधान और उनकी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने की अपील करता हूं।"
इस साल राष्ट्रपति चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केवल एक पक्ष हमारे संविधान में निहित प्रावधानों और मूल्यों की रक्षा करना चाहता है। मैं सभी सांसदों और विधायकों से इस बार संविधान और उनकी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने की अपील करता हूं। pic.twitter.com/0Zs1F5qJic
Jagdeep Dhankhar Vice President: Jagdeep Dhankhar बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति ...
Jagdeep Dhankhar Oath: उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे Jagdeep Dhankhar, Margaret Alva को हराया था ...
उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu को संसद में दी गई विदाई, PM Modi बोले- 'उन्होंने ...
Vice President Election 2022: Jagdeep Dhankhar 346 वोटों के अंतर से Margaret Alva से जीते ...