Badshah new song Sanak: रैपर बादशाह के सामने एक चुनौति आ गई है। उनके गाने सनक को लेकर मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज़ हैं। पुजारियों का कहना है कि बादशाह ने अपने गाने में भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग किया है। जो आपत्ति जनक हैं। महाकाल मंदिर के पुजारियों? संतों और महंतो ने इस गाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उनका कहना है कि खुद की प्रसिद्धि के लिए भगवान के नाम का इस तरह से प्रयोग हम सहन नहीं करेंगे। पुजारियों ने साफ़ तौर पर कहा है कि यदि बादशाह ने शिव जी का नाम नहीं हटाया और माफ़ी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ FIR करेंगे